AI video बनाना काफी आसान है और आप ऐसे वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल लैपटॉप डेस्कटॉप टेबलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो भी यंत्र और टेक्नोलॉजी आपके पास में है उसका उपयोग करके आप एआई से वीडियो काफी आसानी से बना सकते हैं
- Ai video बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम अपनी स्क्रिप्ट तैयार करनी होगी
- अब आपको Ai video के लिए अपनी स्क्रिप्ट को ऑडियो के रूप में तैयार करना होगा
- जिसे आप किसी भी Text to audio converter website से कन्वर्ट कर सकते हैं
- अब आपको अपनी स्क्रिप्ट के अनुसार अपने कैरेक्टर का फोटो का चुनाव करना हैआपको अपने कैरेक्टर अनुसार कुछ फोटो का चुनाव कर लेना है जो ऑडियो पर सही बैठे
- अब आपको Ai video बनाने के लिए गूगल पर सर्च करना है कि Ai video मेकर
तो आपको काफी सारे website के नाम आ जाएंगे
- Play.ht. Play.ht. AI Powered Text to Voice Generation. …
- Pictory. Pictory. …
- Krater.ai. Krater.ai. …
- InVideo. InVideo. …
- OFFEO. OFFEO. …
- Steve AI. Animaker. …
- Lumen5. Lumen5. …
- Hour One. Hour One.
- इनके अलावा और भी website के नाम आ जाएंगे तो आपको उन website में एंटर करना है
- अपनी Email I’d से रजिस्ट्रेशन करना है अपना नाम और अकाउंट सेट अप करना है
- अब आपको मैं के वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अपनी ऑडियो एआई website में upload करनी है
- अपने कैरेक्टर website में upload कर देने हैं
- प्रोसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वीडियो बनना शुरू हो जाएगी
- लास्ट में अब आप अपना फाइनल प्रोडक्ट प्राप्त करेंगे जो कि एक वीडियो के रूप में होगा
ai video kaise banaye mobile se – मोबाइल से Ai video कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आप भी Ai video मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो थोड़ा यह मुश्किल कार्य हो सकता है क्योंकि ज्यादातर Ai Website एआई प्लेटफॉर्म मोबाइल के लिए सपोर्ट नहीं करते हैं , ज्यादातर Ai Website और एआई प्लेटफॉर्म केवल डेस्कटॉप और लैपटॉप और प्रोफेशनल के लिए बनाए जाते हैं और ज्यादातर प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर लैपटॉप्स मैकबुक और डेस्कटॉप के लिए ही बनाए जाते हैं
- मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम गूगल पर सर्च करना है
- किसी भी एक Ai Website के ऊपर क्लिक कर लेना है
- आपको यह अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर लेना है
- अपनी स्क्रिप्ट जोकि ऑडियो के फॉर्म में होती है अपलोड कर देना है
- अपने कैरेक्टर का चुनाव करना है
- अपने कैरेक्टर अपलोड कर देना
- प्रोसेस के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और आपकी वीडियो बन जाएगी
AI video banane me problem – एआई वीडियो बनाने में प्रॉब्लम
एआई वीडियो बनाने में काफी सारी प्रॉब्लम साथी है और काफी सारे गैजेट आई वीडियो बनाने वाली टेक्नॉलॉजी कभी-कभी हमारे गैजेट को सपोर्ट नहीं करती हैं, जैसे कि यदि आप कई सारी एआई वेबसाइट में जाते हैं तो आपको देखने को मिलेगा कि वह वेबसाइट फिलहाल में भारत में कार्य नहीं कर रही है
यदि वह भारत में कार्य करती है तो उसमें काफी लिमिट लगा दिए जाते हैं उसमें काफी सारे फीचर्स ऐसे होते हैं जो भारत में कार्य नहीं कर रहे होते हैं
एआई वीडियो फ्री में कैसे बनाएं?
एआई वीडियो फ्री में बनाने के लिए आप किसी भी एआई प्लेटफार्म पर जा सकते हो जहां से आप अपनी स्क्रिप्ट ऑडियो फॉर में डालकर और कैरेक्टर का चुनाव करके फ्री में एआई वीडियो बना सकते हैं
क्या एआई यूट्यूब वीडियो बना सकता है?
आप एआई से वीडियो बना सकते हैं और अपने पसंदीदा इफेक्ट डाल सकते हैं लेकिन आप उसे यूट्यूब पर डाले या फेसबुक पर डाले आपकी मर्जी होती है
क्या एआई वीडियो एडिट कर सकता है?
हां, आप एआई वेबसाइट और एआई प्लेटफार्म पर अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं
0 Comments