Black Hat SEO क्या है और इसे क्यों नहीं करना चाहिए - What is Black Hat SEO and why it should not be done

हम सब जानते  है कि अपनी website और Post को google में ranking करने के लिए बहुत सारे seo factor का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोगो ऐसे तरीक़े भी use करते  है। जो search engine के rules के ख़िलाफ़ होते है। जो black hat seo को जन्म देते है।Black Hat SEO.

बहुत सारे new bloggers अपनी website और blog को search engine में Rank करने के लिए black hat seo का इस्तेमाल करते है ताकि जल्दी से जल्दी अपनी website पर traffic increase कर सके। ऐसा करने से वह कुछ समय तक अपनी website को search engine में rank तो कर सकते है। लेकिन उसके बाद उन्होंने इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ते है। क्योंकि ऐसी website को search engine block कर देता है। 

अगर आप Blogging को लेकर serious है और blogging में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप भविष्य में कभी भी ऐसी गलती न करे।

हम अपनी website पर traffic बढ़ाने के लिए SEO करते है। अगर वह सही तरीके से किये जायें तो white hat seo होता है अन्यथा black hat seo बन जाता है। जो हमारी website के लिए बहुत बुरा नुकसान सकता है।

Black Hat SEO Techniques : ब्लैक हैट एसईओ तकनीक

1. Keyword Stuffing

किसी पोस्ट में keyword को बार-बार बिना जरूरत के इस्तेमाल करना जिसे उस Post को search engine में Rank किया जा सके। ऐसा करने से user को Post Read करने में काफ़ी बुरा लगता है। क्योंकि बिना किसी कारण के एक ही keyword को Repeate किया जाता है।

New blogger आमतौर पर इस गलती को करते है। क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नही होती जिसे वह white hat seo black hat seo में बदल जाता है।

2. Unrelated Meta Description

Meta Description में हम हमारी post किस बारे में लिखी गयी है। उसका short description लिखा जाता है। इस short description में Repeated keywords और unrelated keywords का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है जिसे वह ज्यादा से ज्यादा search keyword को match कर सके।

3. Doorway and Gateway Post

यह एक आधी-अधूरी post होती है जिसमे सिर्फ और सिर्फ़ एक तरह के keyword का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे Doorway and Gateway पोस्ट कहते है।

4. Duplicate Content

New blogger जिनको बलॉगिंग के बारे में ज्यादा कुछ पता नही होता। वह किसी की भी post को copy paste कर देते है। या फिर किसी एक ही post को बार बार डालना जिसे ज्यादा traffic मिल सके परन्तु ऐसी पोस्ट को search engine बहुत जल्दी पहेचान लेता है।

5. Invisible Keyword

किसी पोस्ट में जितने ज्यादा keyword होते है उस post के उतनी ही जल्दी search engine में rank होने के chances बढ़ जाते है। इसलिए ऐसे keyword का use करना जो background colours के साथ invisible कर दिया जाते है।

Black Hat SEO Advantage – ब्लैक हैट एसईओ के फायदे

  • Website जल्दी रैंक करती है .
  • Website में बहुत जल्दी High Traffic आता है .
  • Keyword को जल्दी Rank करवाने में मदद करता है .
  • कम मेहनत में अच्छा Result मिलता है .
  • Short Time Period में आप अपने किसी Product को बेच सकते हो .

Black Hat SEO Disadvantage – ब्लैक हैट एसईओ के नुकसान

  • Website Growth कम समय के लिए ही होगी . हालाँकि Black Hat SEO में हमारी Website की Fast Growth होती है पर Search Engine में कोई Update आने के बाद हमारी Website की Ranking बहुत गिर जाती है .
  • Search Engine के द्वारा Website को हमेशा के लिए Block कर दिया जायेगा .
  • Black Hat SEO तकनीकी से आपकी Website को हमेशा खतरा बना रहता है .

तो दोस्तों अब आप जान चुके होंगे कि black hat seo क्या है और किसी तरह से किया जाता है। यह हम और आप लोगो के लिये नही है जो blogging में अपना career बना चाहतें है। इसलिए आपको search engine की guidelines को follow करके white hat seo पर काम करना चाहिए जिस आप आने वाले समय मे एक सफ़ल Bloggger बन सकें।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

Post a Comment

0 Comments