कीवर्ड रिसर्च क्या होता है, गूगल पर कीवर्ड सर्च कैसे करें (2023)- Keyword Research Kaise Kare In hindi

अगर आप भी एक Blogger है और आप जल्द से जल्द अपने Blog को सफल बनाना चाहते हैं तो Free Keyword Research Kaise Kare की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। यहां हम आपको Keyword Research के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों Keyword Research/Keyword Search एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से हम Search Engine पर ज्यादा से ज्यादा पूछे जाने वाले Keywords को ढूंढ सकते हैं। इसकी मदद से हम High Search Volume वाले Keywords को अपनी Post मे Add कर High Traffic प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप Blogging करते हैं तो निश्चित तौर पर जानते होंगे कि पोस्ट को Search Engine में Top पर Rank कराने और SEO के लिए Keyword Research एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसमें आपको कुछ समय देकर अपने Blog Post के लिए एक अच्छा Keyword ढूंढना होता है।

चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको जल्द से जल्द कीवर्ड रिसर्च कैसे करें, हिंदी में कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं, कीवर्ड रिसर्च क्या होता है, गूगल पर कीवर्ड सर्च कैसे करें आदि के बारे में जानकारी देते हैं।

कीवर्ड क्या होता है – What Is Keyword In Hindi

Keyword को हम ऐसे Words और Phrases के रूप में संदर्भित कर सकते हैं जिन्हें लोगों के द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार सर्च इंजन पर खोजा जाता है।

जब किसी यूज़र के द्वारा Google या किसी अन्य Search Engine में अपनी जरूरत के अनुसार कोई सवाल या किसी चीज के बारे में जानने के लिए Search किया जाता है तो उसी को हम Keyword कहते हैं।

आसानी से समझने के लिए एक उदाहरण की मदद लेते हैं। जैसे आपने पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए गूगल में Google Se Paise Kaise Kamaye सर्च किया तो यह एक Keyword है। हम इस पोस्ट में आपको Keyword Research Kaise Kare के बारे में बता रहे हैं जो स्वयं में एक Keyword है।

कीवर्ड रिसर्च क्या है – What Is Keyword Research In Hindi

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि Keyword Research एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा हमें पता लगाना होता है कि लोगों के द्वारा किस Keyword को कितना Search किया जा रहा है।

Search किए जाने वाले Keyword का Volume कितना है, संबंधित Keyword पर Competition कैसा है आदि। अगर आप सही तरीके से Keyword Research करके Blog Post लिखते हैं तो आपके Blog की Ranking की संभावना बढ़ जाती है।

इस प्रकार आपके Blog की Google Search Result मे स्थिति अच्छी हो जाती है। साथ ही साथ आपकी वेबसाइट को Search Engine से काफी अच्छा Traffic मिलने लगता है। Search Engine Optimization के लिए Keyword Research एक बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।

कीवर्ड के प्रकार – Types Of Keywords In Hindi

Keyword Research करने से पहले आपको पता होना जरूरी है कि Keyword कितने प्रकार के होते हैं। दोस्तों नीचे हमने आपको Keywords के प्रकार के बारे में बताया है।

  • Head Keyword
  • Short Tail Keyword
  • Long Tail Keyword
  • Informational Keyword
  • Navigational Keyword
  • Commercial Keyword
  • Transactional Keyword

Keyword Research करना क्यों जरूरी है

Keyword Research करना कई मायने में बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपनी वेबसाइट पर अधिक से अधिक Traffic Drive करना चाहते हैं, जल्द से जल्द Blogging में सफल होना चाहते हैं और अपने Blog से पैसा कमाना चाहते हैं तो Keyword Research करना बहुत जरूरी हो जाता है।

यह इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि हर एक Online Business में हर एक Keyword पर बहुत अधिक Competition है। अगर आप किसी High Competitive Keyword को गूगल में Search करते हैं तो वह आपको बहुत अधिक Results दिखाता है।

ऐसी स्थिति मे अगर आप इस तरह के Keywords पर Article लिखते हैं तो उसे Rank करा पाना काफी मुश्किल होता है। Blog पर अधिक Traffic Drive करने, Search Engine मे Top पर Rank करने के लिए Keyword Research बेहद जरूरी होता है।

इसे भी पढ़े :

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें – Keyword Research Kaise Kare

चलिए हम आपको सबसे पहले Free Keyword Research Kaise Kare के बारे में बताते हैं। इसके लिए आपको अपनी Niche से संबंधित Topic को Google मे Search करना है। जैसे आपकी वेबसाइट Paise Kamane से संबंधित है तो आप Online Paise Kaise Kamaye को Google मे Search करे।

अगर किसी Keyword को Search करने पर Search Results में Video, Quora, Pinterest आदि दिखाई पड़ते हैं तो उस तरह के Keywords पर Competition बहुत कम होता है। आप उस तरह के Keywords को Target करके जल्द ही Top 10 में आ सकते हैं।

जब आप Scroll Down करके नीचे आते हैं तो People Also Ask और Related Searches वाले Section मे आपको आपके Main Keyword से जुड़े कुछ अन्य Keyword दिखाई पड़ते है। अगर आप अपने Blog Post में इन Keywords को Add करते हैं तो जल्दी Ranking की संभावना हो जाती है।

इसके साथ साथ आप Google Suggest का इस्तेमाल करके भी बिल्कुल फ्री में अपने Blog Post के लिए Keyword Research कर सकते हैं। इस तरीके से Keyword Research करने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें।

  • सबसे पहले आप अपनी Niche से जुड़ा कोई Topic Search करें जैसे Credit Card। उसके बाद आपको Search Bar दबाना है।
  • इसके बाद गूगल उससे जुड़े हुए Keywords आपको Suggest करेगा जैसा कि आप नीचे चित्र में देख रहे हैं।
  • आप इनमें से किसी भी Keyword को चुनकर उस पर एक अच्छा सा Blog Post लिख सकते हैं।
  • इस तरह आप बिलकुल आसानी से फ्री में गूगल को इस्तेमाल करते हुए अपनी वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकते हैं।

Tools से Keyword Research Kaise Kare

वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से Keyword Research करना बहुत आसान है। यहां पर हम आपको उन सभी Best Tools के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनसे Keyword Research करना आसान हो जाता है।

1. Google Keyword Planner

अगर आप बिल्कुल फ्री में अपनी वेबसाइट के लिए Keyword Research करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा Tool है। इसका नाम है Google Adwords: Google Keyword Planner। यह बहुत ही शानदार Tool है जिसकी मदद से आप Related Keywords, Monthly Volume, Competition आदि के बारे में जानकारी कर पाते हैं।

keyword research kaise kare

इस Tool की मदद से आपको अलग-अलग Keyword पर CPC के बारे में भी जानकारी मिलती है। ध्यान रखने योग्य बात है कि इस Tool से CPC, Volume आदि के बारे में जो जानकारी मिलती है वह बहुत ज्यादा Helpful नहीं होती है। इसे आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Ubersuggest

अगर आप Blogging के क्षेत्र में नए है तो Ubersuggest आपके लिए एक बहुत ही अच्छा Keyword Research Tool है जो आपको Keyword Variation के साथ साथ CPC, Keyword Difficulty आदि के बारे में भी Data उपलब्ध कराता है।

keyword research kaise kare

यह Tool, Free और Paid दोनो Version मे मौजूद है। अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्रतिदिन 3 Searches Free हैं। दोस्तों यह Tool आपको बहुत सारे अलग-अलग Keywords के साथ Trend, Volume, CPC, PD, SD आदि के बारे में बताता है जैसा कि आप नीचे देख रहे हैं।

keyword research kaise kare

3. KeywordTool.Io

हिंदी में Keyword Research करने के लिए यह बहुत ही शानदार Tool है। इसकी मदद से आप गूगल के अलावा YouTube, Bing, Amazon, Social Media आदि के लिए Keyword Research कर सकते हैं। Tool की मदद से आप Worldwide किसी भी भाषा में Keyword खोज सकते हैं।

इसके लिए आपको कोई भी Keyword, Search Box में Type करना है। उसके बाद Enter करने पर आपको उससे जुड़े ढेर सारे Keywords देखने को मिलेंगे। आप सभी Keywords की मदद से एक अच्छा सा Blog Post लिख सकते हैं।

अगर आप इस Tool को फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको सिर्फ Keywords दिखाएगा। अगर आप इस टूल की मदद से Keyword का Search Volume, Trend देखना चाहते हैं तो आपको इनके Premium Plan को खरीदना होगा।

4. Wordtream Free Keyword Tool

हिंदी में Keyword Research करने के लिए यह भी बहुत अच्छा Tool है जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको प्रतिदिन 30 Keyword Searches मुफ्त में प्रदान करता है।

अगर आप और अधिक Keyword eकरना चा

हते हैं तो आपको इनके Premium Plan को खरीदना होगा। इस Tool से Keyword Research करने के लिए आप Search Box में Keyword टाइप करेंगे।

उसके बाद Enter करने पर यह आपको सभी Keyword दिखा देगा। Keywords के साथ-साथ यह आपको Volume, CPC, Competition आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है। आप चाहे तो उसकी मदद से Keywords Download भी कर सकते हैं।

5. Google Trends

अगर आप मुफ्त में Keywords खोजना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए एक अच्छा Tool है। इसकी मदद से आप उस Topic के बारे में पता कर सकते हैं जो इंटरनेट पर सबसे अधिक Search किया जा रहा है मतलब Trend में है।

keyword research kaise kare

आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग Filter का इस्तेमाल करके Keywords Find कर सकते हैं। अगर आप Trending Keywords पर पोस्ट लिखते हैं तो उसके Rank होने की संभावना बहुत अधिक होती है।

6. Ahrefs

Keyword Research करने के लिए Ahrefs, Best Paid Tool है जिसकी मदद से आप दुनिया में किसी भी देश में और किसी भी भाषा में Keyword Find कर सकते हैं। दोस्तों यह Tool आपको Keywords के साथ साथ KD, CPC, Trend, Competition, Backlink के बारे में भी जानकारी देता है।

keyword research kaise kare

अगर आप सिर्फ अलग-अलग Keywords के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो इसके Keyword Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही आपको In Depth Keyword Research करने के लिए इनके Paid Version को खरीदना होगा। Free Version मे यह Keyword, KD, Volume आदि दिखाता है।

7. SEMrush

गहराई के साथ Keyword Research करने के लिए यह भी बहुत शानदार Tool है जो Free और Paid दोनों Version में है। Free मे यह Tool आपको प्रतिदिन 10 Search उपलब्ध कराता है। Paid Version मे आप इसे Unlimited इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे Keyword Research करने के लिए आप इसके Keyword Magic Tool वाले Section मे जाएंगे और Box मे Keyword दर्ज कर के Country का चुनाव करेंगे। उसके बाद आप Search वाले बटन पर Click करेंगे तो यह है आपको Related Keywords और उससे जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेगा।

keyword research kaise kare

यह Tool आपको अच्छा Keyword प्रदान करने के लिए अलग-अलग Filters देता है। जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से कुछ ही समय में अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा Keyword निकाल सकते हैं।

इन सभी के अलावा कुछ अन्य Tools भी हैं जिनकी मदद से Keyword Research की जा सकती है उनके बारे में नीचे बताया है।

  • Moz Pro
  • Screaming Frog SEO Spider
  • Mangools KWFinder
  • Majestic
  • Searchmetrics
  • cognitiveSEO

Best Chrome Extension For Keyword Research

अगर आप ऊपर बताए गए Tools की मदद से Keyword Find नहीं करना चाहते तो आप कुछ Chrome Extension की मदद से Keyword Research कर सकते हैं। नीचे हमने कुछ ऐसे ही Extensions के बारे में बताया है।

  • Keyword Everywhere
  • SEO Quacks
  • Keyword Surfer
  • Whatsmyserp
  • Moz

Keyword Research करने के फायदे

  • अपनी वेबसाइट में Traffic लाने और Search Engine में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए Keyword Research बहुत जरूरी होता है।
  • Keyword Research आपकी वेबसाइट का Traffic और Ranking बढ़ाने में मदद करता है।
  • बेहतर तरीके से Keyword Research करने से आपके Blog को बहुत जल्द Popularity प्राप्त होती है।
  • Keyword Research करने से किसी भी Keyword के Search Volume, Competition, CPC आदि के बारे में पता लग जाता है।
  • जब आप इस प्रक्रिया को पूरा करके लेख लिखते हैं तो वह Targeted Audience तक पहुंचता है।
  • क्योंकि Keyword Research करने से आपकी वेबसाइट को अच्छी Ranking मिलती है तो DA, PA बढ़ने के साथ Backlinks भी बढ़ती है।
  • अगर आप सही तरीके से Keyword Research करते हैं इससे आसानी से Competition Analysis हो जाता है।

Keyword Research के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

Keyword Research करने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना पड़ता है तभी आप अपने Article के लिए एक बेहतर Keyword का चुनाव कर पाते हैं। इसके लिए-

  • आपको हमेशा Long Tail Keywords का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अपनी पोस्ट में Relevant LSI Keyword इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आपको उसी Keyword पर काम करना चाहिए जिसका Search Volume अच्छा है। अगर आप ऐसे Keyword पर पोस्ट लिखते हैं जिसका Search Volume ही नहीं है तो आप की वेबसाइट पर Traffic ही नहीं आएगा।
  • Keyword Research करते समय SEO Difficulty पर ध्यान दें क्योंकि अधिक Difficulty वाले Keyword पर पोस्ट लिखने से Ranking में समस्या आती है।
  • Cost Per Click(CPC) पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। अगर आप Low CPC Keywords पर काम करते हैं तो आपकी कमाई बहुत कम होती है।

अंतिम शब्द

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Keyword Research Kaise Kare, Free Keyword Research Kaise Kare आदि के बारे में जानकारी दी है। अगर आप Blogging जगत से जुड़े हैं तो यह पोस्ट आपके काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट को उन लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे जो कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानना चाहते हैं। इसी तरह की शानदार जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं।

FAQ : Keyword Research Kaise Kare In Hindi

Q1. कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे अच्छा टूल कौन सा है?

Ans : Google Trends और Google Suggest को अच्छा टूल कहा जा सकता है क्योंकि इनसे Latest Keywords के बारे में पता चलता है।

Q2. कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे अच्छा पैड टूल कौन सा है?

Ans : Ahrefs और SEMrush कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे अच्छे पैड टूल माने जाते हैं। इन टूल्स की मदद से आप गहराई तक कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
 

Q3. क्या Free में Keyword Research किया जा सकता है?

Ans : जी हां निश्चित तौर पर आप बिल्कुल फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने उन सभी टूल्स के बारे में बताया है जिनसे आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

Q4. कीवर्ड रिसर्च करने का क्या फायदा है?

Ans : अगर आप सही तरीके से कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो आप की वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है और सर्च इंजन में उसकी स्थिति मजबूत होती है। साथ ही वेबसाइट की Domain Authority पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments