जिओ 5G कब आ रहा है?Jio Phone Next कैसे आर्डर करें? - When is Jio 5G Coming? How to Order Jio Phone Next?

Reliance Jio 5G Services Launch: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auctioning) में सभी 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए बोली लगाने वाली रिलायंस जियो ( Reliance Jio) 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5जी मोबाइल सर्विस ( 5G Mobile Services) को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां जिन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम हासिल किया है उसमें सबसे पहले रिलायंस जियो 5जी मोबाइल सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है.

15 अगस्त से रिलायंस जियो की 5जी सर्विस!

इसी हफ्ते रिलायंस इंफोकॉम के चेयरमैन अकाश अंबानी ने कहा था कि पूरे भारत में 5जी मोबाइल सर्विसेज के लॉन्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो वर्ल्ड क्लास, अफोर्डेबल 5जी और 5जी इनेबल्ड सर्विसेज ऑफर करने जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसी सर्विसेज, प्लेटफॉर्म, सोल्युशन देने जा रहे हैं जो  शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मैन्युफैकचरिंग और ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को तेज करने का काम करेगा. 

सबसे पहले जियो की 5जी सर्विस 

रिलायंस जियो ने भी अपने बयान में कहा है कि जियो सबसे कम अवधि में 5जी मोबाइल सर्विसेज रोलआउट करने जा रहा है. जियो के मुताबिक उसका 5जी नेटवर्क अगली पीढ़ी के डिजिटल सोल्युशंस के जरिए भारत के आर्टिफइशियल इंटेलीजेंस की ओर बढ़ते कदम के चलते 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.  

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है. रिलायंस जियो ने  कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्म के लिए रिलायंस जियो सभी 22 सर्किल में टॉप बिडर रहा है. जियो ने कुल 24,740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है. 

Jio Phone Next कैसे आर्डर करें?

वैसे हम आपको ये बता देना चाहते हैं की JioPhone Next बुक करने के मुख्य रूप से तीन उपाय अभी के समय में उपलब्ध हैं, चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं।

  • JioMart Digital Retailer : visit करें निकटवर्ती Jio Mart Digital Retailer or
  • Online : visit www.jio.com/next or
  • Book Via Whatsapp :- whatsapp के ज़रिए – send ‘hi‘ to 70182-70182, एक बार confirmation पा लेने के बाद, आप visit कर सकते हैं nearby Jiomart retailer के पास और अपना Jiophone next, वहाँ से कलेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन Jio Phone Next कैसे खरीदें?

चलिए अब जानते हैं की कैसे आप ऑनलाइन Jiophone Next बुक कर सकते हैं, उस विषय में।

  • सबसे पहले आपको Visit करना होगा Jio Official Portal, Jio.com
  • वहाँ पर आपको Login करना होगा, वो भी अपने user name, password credentials के साथ।
  • अब आप वहाँ पर देख सकते हाँ सभी Jio products को उस page पर।
  • अब Select करें Jiophone Next Smartphone उसमें से।
  • अब आपको Fill up करना होगा अपना shipping address, phone number, और दूसरे ज़रूरी जानकारी।
  • फिर भुक्तान करना होगा दिए गए amount को वो भी अपने debit/credit card से।
  • अब JioPhone Next आपका book हो गया है सफलतापूर्वक।
  • आपके मोबाइल को भरे गए address पर कुछ दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा।

WhatsApp के ज़रिए JioPhone Next कैसे बुक करें?

यदि आप Whatsapp के ज़रिए अपना JioPhone Next बुक करना चाहते हैं तब ऐसे में,

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर whatsapp app खोलना होगा।
  • फिर उसमें 7018270182 वाले नम्बर पर “Hi” लिखकर भेजना है।
  • अब आपको आगे अपने jio फ़ोन की बुकिंग के लिए पूछा जाएगा।
  • फिर आप पेमेंट भी कर सकते हैं, यदि वहाँ पर निर्देशित किया जाए तब।
  • आख़िर में आपको एक confirmation message मिलेगा, जिससे आप अपना नया फ़ोन बताए गए जगह से collect कर सकते हैं।

Off-line Jio Phone Next बुक कैसे करें?

आप चाहें तो ऑफ़्लाइन यानी की निकटवर्ती जीयो फ़ोन के स्टोर से भी इसे ख़रीद सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने निकटवर्ती जीयो फ़ोन के स्टोर को जाना होगा।
  • वहाँ पर उन्हें इस फ़ोन के उपलब्धता के बारे में पूछना होगा।
  • यदि वहाँ पर हैं तब आप पैसों का भुक्तान कर उसे वहाँ से ले आ सकते हैं।
  • आप चाहें तो अपने लिए JioPhone Next ख़रीद सकते हैं वो भी बिना किसी financing option के इस्तमाल किए ही, बस आपको Rs 6,499 का भुक्तान करना होगा।

क्या JioPhone Next ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर उपलब्ध है?

जी नहीं, अभी के समय में JioPhone Next ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर उपलब्ध नहीं है। अभी तक Reliance ने कोई भी ऐसी घोषणा नहीं करी है जिससे की हमें ये पता चले की वो online platforms जैसे की Flipkart, Amazon, या Tata Cliq पर उपलब्ध हो। यदि ऐसी कोई जानकारी सामने आती है तब आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर इसकी जानकारी ज़रूर से मिल जाएगी।

नोट्स 

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को ( जिओ 5G कब आ रहा है?Jio Phone Next कैसे आर्डर करें? )  के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को ऑनलाइन Jiophone Next बुक करें के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

Post a Comment

0 Comments